Alert

Close

Open

Director's Message

संदेश
आदरणीय पालकगण,

मुझे यह व्यक्त करते हुए अत्यंत हर्षानुभूति हो रही है कि सिटी सेंट्रल हायर सेकण्डरी स्कूल, ऊषा कॉलोनी, भिण्डने विगत वर्षों में आपकी अपेक्षाओं व आशाओं पर खरा उतरते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह परिणाम है हमारे और आपके बीच समन्वयन तथा सकारात्मक दृष्टिकोण का। अभिभावकों का सहयोग एवं पूर्ण नजरिया ही हमारी शक्ति है। हम बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु तत्पर है, कृत संकल्प है। छात्र अध्यापक अभिभावक तथा प्रबंधन जय चारों घटक शिक्षा को ऊंचाईयों पर ले जाना चाहते हैं तो भला छात्रों का विकास क्यों नहीं होगा? शिक्षण, परीक्षण एवं सतत् मूल्यांकन में प्रयोगात्मक पहल करके छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए हम प्रतिबद्ध है। हमारे छात्र आत्मविश्वास से भरे रहें तथा किसी भी क्षेत्र में अपने को कमजोर न समझे तो मैं समझूगा कि मेरा उद्देश्य पूर्ण हो गया।

आज में अदम्य इच्छा शक्ति के साथ यह भी कह सकता हूँ कि हमारे विद्यार्थियों में नित-नूतन ऊर्जा शक्ति व प्रतिभा अन्दर से उद्वेलित हो रही है शिक्षकों को उसे बस तराशने की आवश्यकता है जिन अवश्यम्भावी कल्पनाओं के साथ में इतना दृढ़ प्रतिज्ञ हैं, वह मेरी मात्र कोरी कल्पना नहीं है बल्कि विगत वर्षों की अनुभूत सफलता की अभिव्यक्ति है, निश्चित रूप से प्रयास कभी विफल नहीं होते, मैं बच्चों व शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए दो पंक्तिया कहना चाहूँगा। उद्यमेन हि सिध्यन्ति।

कार्याणि न मनोरथैः ||

आशा है कि अभिभावकों से पूर्ववर्ती सहयोग मिलता रहेगा और हम नित नई-नई सफलताओं की कहानियां गढ़ते रहेंगे।

सधन्यवाद

भवदीय

राजेश शर्मा संचालक